दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'क्या धोनी बनेगा' : पंत को विंडीज सीरीज में फेल होने पर किया ट्रोल, पढ़ें मजेदार Tweets - एमएस धोनी

भारत के वेस्टइंडीज दौरे पर एमएस धोनी की जगह पर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका मिला है. वे इस मौके का फायदा उठाने में असफल दिखे क्योंकि बीते मैच में वे महज 4 रन बना कर आउट हुए. जिसके बाद ट्विटर पर यूजर्स का गुस्सा फूटा.

PANT

By

Published : Aug 5, 2019, 12:31 PM IST

लॉडरहिल : भारतीय क्रिकेट टीम ने विंडीज को तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में डरवर्थ-लुइस के तहत 22 रनों से हराया. ये मैच लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ में रविवार को खेला गया था. इस मैच में ऋषभ पंत बल्ले के साथ संघर्ष करते दिखे.

ऋषभ पंत के खराब फॉर्म से नाराज सोशल मीडिया यूजर्स ने उनको ट्रोल कर दिया है और इस बात का मजाक उड़ाया है कि वे एमएस धोनी की जगह लेंगे. दूसरे टी-20 मैच में वे सुनील नरेन की गेंद पर आउट हो गए थे. वे एक बार फिर अपना विकेट सस्ते में दे बैठे.

ऋष पंत को किया ट्रोल
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार पंत को एमएस धोनी के वनडे और टी-20 से संन्यास लेने के बाद उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा था. लेकिन उनके खराब प्रदर्शन के कारण उन पर कई सवाल खड़े हो गए हैं. पंत के जल्द पेवेलियन लौटने पर ट्विटर पर वे ट्रोल हो गए.

यह भी पढ़ें- 'बीते सीजन जो कहा था उसका पछतावा नहीं'

एक यूजर ने लिखा कि विराट कोहली और ऋषभ पंत इसलिए विंडीज दौरे पर गए हैं ताकि रोहित शर्मा को कप्तानी मिल जाए और एमएस धोनी को वापस टीम में जगह मिल जाए. एक अन्य यूजर ने पंत और केएल राहुल की तुलना कर लिखा- ऋषभ पंत के लिए निराश हूं. केएल राहुल बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों में ही बेहतर हैं. एक ने धोनी का नाम लेकर लिखा- क्या धोनी बनेगा तू.

ABOUT THE AUTHOR

...view details