दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सोशल मीडिया पर फिर ट्रोल हुए ऋषभ पंत, विकेट के पीछे कर बैठे ये बड़ी गलती - बांग्लादेश का भारत दौरा

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीता. इस मैच के दौरान विकेटकीपर ऋषभ पंत से स्टंपिंग करते हुए बड़ी गलती हुई, जिसके कारण वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं.

Rishabh Pant

By

Published : Nov 8, 2019, 12:08 PM IST

राजकोट : बांग्लादेश ने दूसरे टी20 मैच में अच्छी शुरुआत की और भारतीय गेंदबाजों पर लगातार प्रहार किए लेकिन मेजबान टीम ने वापसी की और बांग्लादेश को 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 153 रनों पर सीमित कर दिया. भारत ने इस लक्ष्य को दो विकेट खोकर 15.4 ओवरों में हासिल कर लिया.


थर्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया


बांग्लादेश की पारी के छठे ओवर के दौरान चहल ने लिटन दास को ऋषभ पंत के हाथों स्टंप आउट कराया लेकिन रिप्ले में पता चला कि पंत के ग्लव्स का कुछ हिस्सा गेंद को पकड़ने के दौरान स्टंप के आगे था. जिसके बाद थर्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया. वहीं फील्ड अंपायर ने गेंद को नो बॉल दे दिया.

लिटन दास ने फ्री हिट का फायदा उठाते हुए चौका जड़ दिया. हालांकि कुछ देर बाद ही लिटन को पंत ने रन आउट करके टीम को सफलता दिलाई. रोहित शर्मा ने अपने 100वें टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को अहम जीत का तोहफा दिया। रोहित के 85 रनों की बदौलत भारत ने गुरुवार को यहां सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्लादेश को आठ विकेट से हरा दिया.

ट्वीट

सीरीज जीतने के लिए करेंगे प्रयास : वाशिंगटन सुंदर

इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. अब 10 नवंबर को नागपुर में खेला जाने वाला तीसरा और आखिरी मैच निर्णायक बन गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details