दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'धोनी की जगह लेना आसान बात नहीं' - ऋषभ पंत

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का कहना है कि धोनी का स्थान लेना आसान नहीं है. मेरा ध्यान सिर्फ इस बात पर है कि मैं अपने देश के लिए अच्छा करूं.

dhoni and pant

By

Published : Jul 26, 2019, 6:28 PM IST

हैदराबाद : युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन पंत का मानना है कि पूर्व कप्तान का स्थान लेना आसान नहीं है और वे इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं. मीडिया को दिए इंटरव्यू में पंत ने धोनी का विकेटकीपर और बल्लेबाज के तौर पर स्थान लेने के दौरान आने वाली चुनौती के बारे में बात की.

पंत ने कहा, 'मुझे पता है कि धोनी का स्थान लेना आसान नहीं है, लेकिन अगर मैं इसके बारे में सोचने लगा तो मुझे परेशानी होगी. इस समय मैं नहीं सोच रहा हूं कि लोग क्या कहेंगे. मैं बस इस बात पर ध्यान दे रहा हूं कि मुझे क्या करना है.'

ऋषभ पंत को कैप देते हुए

पंत ने कहा, 'मेरा ध्यान सिर्फ इस बात पर है कि मैं अपने देश के लिए अच्छा करूं. मैंने चुनौती को सकारात्मक तरीके से लिया है. मुझे अब ये देखना है कि मुझे क्या सीखना है और मैं अपने अंदर सुधार करने के लिए क्या कर सकता हूं.'

धोनी

21 साल के युवा पंत ने अभी तक अपने लगभग सभी वनडे मैच धोनी के साथ ही खेले हैं. उन्होंने कहा कि विश्व विजेता कप्तान से सीखने के लिए काफी कुछ है.

पंत ने कहा, 'जिस तरह से वो गेम को पढ़ते हैं, वे सीखने के लिए पहली चीज है. इसके बाद वे हमेशा दबाव की स्थिति में शांत रहते हैं. उनसे सीखने के लिए कई चीजें हैं. मैदान के बाहर वो काफी मददगार भी हैं.'

भारतीय टीम वर्ल्ड कप में

आगामी विंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान करते समय मुख्य चयनकर्ता एम.एस.के प्रसाद ने साफ कर दिया था कि पंत आने वाले समय में भारत के मुख्य विकेटकीपर के रूप में देखे जा रहे हैं और वे खेल के तीनों प्रारुप में टीम का हिस्सा होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details