दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Aus vs Ind: अभ्यास मैच में शतक से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है - ऋषभ पंत

ऋषभ पंत ने कहा, "गुलाबी गेंद से खेलने से पहले यह अहम था कि हम इससे एक अभ्यास मैच खेलें, यह अच्छा था. हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की. बल्लेबाजों ने विकेट पर समय बिताया. मुझे लगता है कि हमने अच्छा अभ्यास किया. लाइट्स में गुलाबी गेंद से खेलना काफी मुश्किल है. गेंद स्विंग करती है, दिन में बल्लेबाजी आसान होती है."

rishabh pant
rishabh pant

By

Published : Dec 14, 2020, 2:34 PM IST

सिडनी :बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा है कि उन्होंने दूसरे अभ्यास मैच में जो शतक लगाया है उससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है जो ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जाने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज में उनके लिए अच्छा रहेगा. पंत ने गुलाबी गेंद से खेले गए दूसरे अभ्यास मैच में 73 गेंदों पर शतक जमाया और 103 रन बनाकर नाबाद रहे थे.

यह भी पढ़ें- कोहली का सामना करते समय सही संतुलन की जरूरत : फिंच

पंत ने कहा, "गुलाबी गेंद से खेलने से पहले यह अहम था कि हम इससे एक अभ्यास मैच खेलें, यह अच्छा था. हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की. बल्लेबाजों ने विकेट पर समय बिताया. मुझे लगता है कि हमने अच्छा अभ्यास किया. लाइट्स में गुलाबी गेंद से खेलना काफी मुश्किल है. गेंद स्विंग करती है, दिन में बल्लेबाजी आसान होती है."

भारतीय टीम

उन्होंने कहा, "हनुमा विहारी और मैंने साझेदारी करने की रणनीति बनाई थी. हमने पूरे दिन बल्लेबाजी करने की योजना बनाई. यह जरूरी था कि मैं विकेट पर समय बिताऊं. आत्मविश्वास धीरे-धीरे बढ़ा और दिन के आखिरी ओवर में मैंने 22 रन बनाए. आखिरी ओवर में मैंने जब शॉट्स लगाने शुरू किए तो विहारी ने मुझसे कहा कि मैं शतक पूरा कर सकता हूं. शतक पूरा करने से मुझे आत्मविश्वास मिलेगा."

यह भी पढ़ें- 'दो बार रहाणे ने कप्तानी की दोनों बार भारत की जीत हुई, दबाव नहीं लेंगे अजिंक्य'

पंत और विहारी के शतकों के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया-ए को 473 रनों का लक्ष्य दिया था. पंत ने कहा, "पहली पारी में हम जल्दी आउट हो गए थे. पहली पारी में विकेट पर कुछ नमी थी. दूसरी पारी में गेंद स्विंग कर रही थी. हर किसी को विकेट का पता था इसलिए दूसरी पारी अच्छी रही."

ABOUT THE AUTHOR

...view details