हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत और भारतीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने रविवार को एक मजेदार बहस की. दोनों खिलाड़ी उत्तर भारत से हैं और फैंस के बीच काफी मशहूर भी हैं. दोनों ही अपने-अपने खेलों का बहुत बड़ा नाम भी हैं.
इस बहस की शुरुआत तब हुई जब संधू ने एक ट्वीट किया और पंत को टैग कर एक सवाल पूछा. गोलकीपर ने अपनी ओर गेंद आती हुई फोटो शेयर की जिसमें उनके बाल उड़ रहे थे. उन्होंने पंत से सवाल किया कि क्या उनके भी बाल इसी तरह उड़ते हैं जब वे विकेट के पीछे खड़े होते हैं.
संधू ने लिखा, "भाई ऋषभ पंत क्या आपके बाल भी इस तरह क्रेजी हो जाते हैं जब आप विकेट्स के पीछे खड़े होते हैं?"