दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोई अच्छा हेयर जेल या वैक्स का इस्तेमाल करो... पंत ने दिया गुरप्रीत को मशवरा - ऋषभ पंत

ऋषभ पंत और गुरप्रीत सिंह संधू के बीच एक मजेदार बहस देखने को मिली.

Rishabh Pant
Rishabh Pant

By

Published : Mar 28, 2021, 3:19 PM IST

हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत और भारतीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने रविवार को एक मजेदार बहस की. दोनों खिलाड़ी उत्तर भारत से हैं और फैंस के बीच काफी मशहूर भी हैं. दोनों ही अपने-अपने खेलों का बहुत बड़ा नाम भी हैं.

इस बहस की शुरुआत तब हुई जब संधू ने एक ट्वीट किया और पंत को टैग कर एक सवाल पूछा. गोलकीपर ने अपनी ओर गेंद आती हुई फोटो शेयर की जिसमें उनके बाल उड़ रहे थे. उन्होंने पंत से सवाल किया कि क्या उनके भी बाल इसी तरह उड़ते हैं जब वे विकेट के पीछे खड़े होते हैं.

संधू ने लिखा, "भाई ऋषभ पंत क्या आपके बाल भी इस तरह क्रेजी हो जाते हैं जब आप विकेट्स के पीछे खड़े होते हैं?"

इस पर पंत ने जवाब लिखा, "भाई गुरप्रीत इसलिए मैं कीपिंग करते वक्त हेलमेट या फिर कैप पहनता हूं. हर जगह कैमरा होते हैं. मैदान में उतरने से पहले हेयर जेल या वैक्स का इस्तेमाल करो."

यह भी पढ़ें- इयान चैपल ने टीम इंडिया को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- इस सिलसिले को बदल सकता है भारत

उसपर संधू ने लिखा, "एडवाइज नोटेड."

ABOUT THE AUTHOR

...view details