ऑकलैंड: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारत को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से जीत मिली. 133 रनों के लक्ष्य का पीछा भारतीय टीम ने केवल 17.3 ओवर में ही कर लिया.
इस जीत के हीरो केएल राहुल रहे, जिन्होंने 50 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाए. राहुल की इस मैच जीताऊ पारी से पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग काफी प्रभावित दिखे और उन्होंने इस युवा बल्लेबाज की तारीफ करते हुए ऋषभ पंत के खिलाफ बयान दे डाला. सहवाग ने एक वेबसाइट से बातचीत करते हुए कहा कि केएल राहुल ने पिच और हालात के मुताबिक बल्लेबाजी की जबकि ऋषभ पंत सिर्फ ये कहते थे कि वो हालात के हिसाब से खेलते हैं लेकिन वो ऐसा करते नहीं थे.आगे सहवाग ने कहा, 'राहुल की अच्छी बात ये लगी कि इस बार उन्होंने 50 गेंदों में 57 रन बनाए हैं, पहले उन्होंने 25 गेंदों में 50 बनाए थे. ऋषभ पंत सिर्फ बोलते हैं कि मैं हालात के मुताबिक खेलता हूं लेकिन मैंने उन्हें ऐसा करते हुए देखा नहीं कभी. केएल राहुल हालात के मुताबिक खेल रहे हैं. पंत को इनसे सीख लेनी चाहिए.'
केएल राहुल की आखिरी पांच पारियां ये भी पढ़े- ICC ने फिलेंडर पर लगाया जुर्माना और दिया डिमेरिट अंक, जानिए वजह
बता दें केएल राहुल को ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी मिली हुई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान पंत के सिर पर गेंद लग गई थी और तभी से उन्हें फिट होने के बावजूद टीम में जगह नहीं मिल पाई है.
वहीं विकेटकीपिंग कर रहे केएल राहुल ने खुद को साबित किया है. विकेटकीपिंग से राहुल की फॉर्म पर भी कोई असर दिखाई नहीं दिया है.वो पिछले 5 में से 4 टी20 मैचों में अर्धशतक लगा चुके हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच टी20 मैचों की सीरीज में भारत ने शुरूआती दोनों मैचों में शानदार जीत दर्ज की है और सीरीज में 2-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है.