हैदराबाद: जिस तरह से ऋषभ पंत के लिए पिछले कुछ महीने बीते हैं, ये बात चौंकाने वाली नहीं होगी अगर वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में एक भी मैच न खेलें. अक्टूबर में पंत को भारत की सीमित ओवर स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया था लेकिन उनको टेस्ट स्क्वॉड में जगह दी गई थी.
विकेटकीपर बल्लेबाज पंत इंडिया ए के प्लेइंग 11 में दिख सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच में वे नहीं दिखे. इस बात से टीम मैनेजमेंट की ये सोच सामने आ गई कि विकेटकीपिंग के लिए पहली पसंद अब पंत नहीं हैं. अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को पंत से आगे रखा गया और अभ्यास मैच खेलने का मौका दिया गया.