कोलकाता:अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने कहा कि युवा भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत की तरकश में हर तरह का शॉट है. राशिद ने कहा कि जब पंत लय में होते है तो उन्हें रोकना मुश्किल है.
अफगानिस्तान के इस स्पिनर का बांग्लादेश में हुए अंडर-19 विश्व कप (2016) से पहले 2015 में एक त्रिकोणीय सीरीज से पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज का सामना हुआ है.
राशिद ने युजवेंद्र चहल के साथ इंस्टाग्राम चैट पर उस मैच को याद करते हुए ऋषभ पंत को काफी मुश्किल बल्लेबाज कहा. राशिद ने कहा, "उन्होंने (ऋषभ पंत) लगातार तीन छक्के लगाए और चौथी गेंद पर उनका कैच छूट गया. इसके बाद हमारे गेंदबाज असहाय दिखे."
करिश्माई विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी के 2019 विश्व कप के बाद से टीम से बाहर रहने के दौरान कई बार मौका मिलने के बाद भी दिल्ली का बाएं हाथ का यह बल्लेबाज टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर सका.
राशिद ने कहा, "उनके पास हर तरह के शॉट खेलने का विकल्प है. वह ऐसा बल्लेबाज है जिसे गेंदबाजी करना बहुत कठिन है. मुझे याद है कि अंडर -19 त्रिकोणीय सीरीज में कोलकाता के एक मैदान में मैंने उनके खिलाफ गेंदबाजी की है."
ऋषभ पंत और महेंद्र सिंह धोनी बड़े शॉट लगाने वाले बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी कौशल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसके लिए बल्लेबाजों को भ्रमित करना पड़ता है.
राशिद और चहल ने इस मौके पर भारत अफगानिस्तान की संयुक्त एकदिवसीय एकादश भी बनाई.
वनडे टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, रहमत शाह, लोकेश राहुल, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या/ मोहम्मद नबी, राशिद खान/ युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान.