अहमदाबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर वॉशिंग्टन सुंदर ने ट्विटर के जरिए शुक्रवार को एक वीडियो शेयर किया जिसमें ऋषभ पंत नजर आ रहे थे. इस वीडियो में पंत स्पाइडरमैन बने हुए थे. सुंदर ने उस वीडियो पर मजेदार कैप्शन भी लिखा.
सुंदर ने लिखा- स्पाइडरमैन स्पाइडरमैन ऋषभ पंत. साथ ही बैकग्राउंड में स्पाइडरमैन वाला गाना भी चल रहा है. आपको बता दें कि पंत जिम में स्पाइडरमैन वाला वर्कआउट कर रहे थे.
गौरतलब है कि भारतीय टीम और इंग्लैंड को मोटेरा स्टेडियम में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट खेलना है. ये पहली बार नहीं है जब पंत स्पाइडरमैन को मिमिक कर रहे हों. ब्रिसबेन में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में उन्होंने विकेटकीपिंग करते वक्त गाना गाया था. वो गाना था 'स्पाइडरमैन स्पाइडरमैन तूने चुराया मेरे दिल का चैन'. ये स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गया था और वो वीडियो काफी वायरल भी हुआ था.