हैदराबाद :दिल्ली कैपिटल्स के के कई खिलाड़ी जारी आईपीएल 2020 में चोट से जूझ रहे हैं. रविचंद्रन अश्विन को कंधे में चोट के कारण कुछ मैचों से बाहर होना पड़ा था, उसके बाद अमित मिश्रा हाथ में चोट के कारण आईपीएल 2020 से ही बाहर हो गए. अब इंजरी से जूझ रहे ऋषभ पंत की फिटनेस पर दिल्ली की टीम काफी ध्यान दे रही है.
पंत ने अपने दो मैच इंजरी के कारण छोड़ दिए लेकिन अब शनिवार को शारजाह में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच से वापसी की तैयारी कर रहे हैं. पंत का बुधवार को एक छोटा सा फिटनेस टेस्ट किया गया था. इसका वीडियो ट्विटर पर आईपीएल ने शेयर किया था. वे दौड़ रहे थे और स्टाफ मेंबर्स टाइम नोट कर रहे थे.