पंत की बेबी सिटिंग स्किल्स देख खुश हुए फैंस, धवन के बेटे के साथ यूं की मस्ती - rishabh pant
केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक क्यूट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ऋषभ पंत के साथ धवन के बेटे जोरावर हैं.
कोलकाता: ईडन गार्डन्स में खेले गए केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रोमांचक मैच में दिल्ली ने कोलकाता को सात विकेट से हराया था. इस मैच में शिखर धवन ने 97 रनों की पारी खेली थी. ऋषभ पंत ने धवन का बखूबी साथ निभाया था और अपनी टीम को जीत दिलाई थी. ऐसे में मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक क्यूट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे क्रिकेट फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में ऋषभ पंत के साथ धवन के बेटे जोरावर हैं.
आपको बता दें कि इस वीडियो में पंत जोरावर की बेबी सिटिंग करते नजर आ रहे हैं. पंत ने 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. मैच जीतने के बाद वे जोरावर के साथ मस्ती करते नजर आए. पंत जोरावर के साथ खेलते दिख रहे हैं. इस वीडियो पर क्रिकेट फैंस ने कई कमेंट्स किए. किसी ने ऋषभ पंत को बेबी सिटर बताया तो किसी ने जोरावर को क्यूट बताया.