हैदराबाद:भारतीय टीम के दाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज मनीष पांडे आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलने वाले मध्य क्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे फिलहाल आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद का अहम हिस्सा हैं.
मनीष पांडे ने सबसे पहले साल 2009 के आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए शतक जड़कर ख्याति बटोरी थी. वो दूनिया की सबसे मशहूर टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे.
एसआरएच के स्टाइलिश बल्लेबाज मनीष पांडे मनीष का जन्म उत्तराखंड के नैनीताल में 10 सितंबर 1989 को एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय एएससी केंद्र, बैंगलोर से पूरी की और फिर कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के खेलने लगे.
मध्य क्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे पांडे साल 2008 में मलेशिया में आयोजित अंडर -19 विश्व कप की विजेता भारतीय टीम का भी हिस्सा थे. वहीं, आईपीएल में वे मुंबई इंडियंस, आरसीबी, पुणे वारियर्स इंडिया, केकेआर खेल चुके हैं और अब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के सदस्य हैं.
टीम इंडिया के लिए 37 टी20 मैच में 707 रन बना चुके इस बल्लेबाज को उनके जन्मदिन पर उनकी लीग टीम सनराइजर्स ने खास तरीके से बधाई दी है.
सनराइजर्स ने twitter पर वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा, "31वां जन्मदिन मुबारक हो मनीष पांडे.'
एक और वीडियो पोस्ट के साथ एसआरएच ने कहा, "हम मनीष पांडे को आज एक विस्फोट दिन बिताने के लिए कहते हैं."
बीसीसीआई ने कहा, "आक्रामक बल्लेबाज, इलेक्ट्रिक फील्डर और मैदान पर सबसे सुरक्षित हाथों में से एक. मनीष पांडे को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए, आइए हम उनकी फील्डिंग की प्रतिभा को एक बार फिर जीते हैं."
स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने कहा, "जन्मदिन की शुभकामनाएं मनीष पांडे. भगवान आपको आशीर्वाद दे और आपको आईपीएल के लिए शुभकामनाएं. जल्द ही मिलेंगे."
भारतीय टीम के सिक्सर किंग युवराज सिंह ने अपने पोस्ट में कहा, "जन्मदिन मुबारक मिस्टर चुलबुल मनीष पांडे. भगवान का आशीर्वाद और कुछ शानदार कैच, रन आउट और छक्के आने वाले एक शानदार आईपीएल के लिए."
आईपीएल ने अपने आधिकारिक twitter हैंडल पर खिलाड़ी को बधाई देते हुए लिखा, "सनराइजर्स के बल्लेबाज मनीष पांडे को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. जैसा कि हम सब आईपीएल 2020 के लिए तैयार हैं, आइए आईपीएल 2019 में सीएसके खिलाफ उनके लाजवाब 83 रनों की पारी को फिर से देखें."