दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Video: 'यूनिवर्स बॉस' से मिलीं पॉपस्टार रिहाना, मैच में करने आई थीं विंडीज को चीयर

श्रीलंका और विंडीज के बीच खेले गए सोमवार को मैच खत्म हो के बाद रिहाना और यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने मुलाकात की थी.

rihanna

By

Published : Jul 2, 2019, 4:57 PM IST

चेस्टर-ली-स्ट्रीट :सोमवार को वेस्ट इंडीज और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच के दौरान स्टैंड्स में एक बहुत बड़ी और स्टाइलिश क्रिकेट फैन नजर आईं. गायिका, फैशनिस्टा और ग्लोबल आइकन रिहाना रिवरसाइड ग्राउंड में वेस्ट इंडीज को चीयर कर रही थीं.

विंडीज के झंडे के साथ खड़ीं रिहाना
मेन इन मरून ने मैच में काफी संघर्ष किया लेकिन जीत हासिल न कर सके, फिर भी बार्बडॉस में जन्मीं पॉपस्टार रिहाना ने जेस होल्डर की टीम को पूरा समर्थन दिया. मैच खत्म हो के बाद रिहाना और यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने मुलाकात की थी.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट की गई है जिसमें विंडीज के ड्रेसिंग रूम में रिहाना क्रिस गेल से मिल रही हैं. रिहाना ने विंडीज क्रिकेट कैप पहनी थी और क्रिस गेल द्वारा साइन किया गया बैट भी वो अपने साथ ले गई हैं.
विंडीज क्रिकेट कैप पहने रिहाना
विश्व कप 2019 टूर्नामेंट में विंडीज सोमवार को छठी बार हारी. उनको श्रीलंका के खिलाफ 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा. विंडीज सेमीफाइनल में जाने की रेस से बाहर हो चुकी हैं. विंडीज को अब इस टूर्नामेंट में एक मैच और खेलना है. ये मैच उनको अफगानिस्तान के खिलाफ चार जुलाई को खेलना है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details