दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'ऑस्ट्रेलिया लॉर्ड्स में बिना बदलाव के जाए ' - ऑस्ट्रेलिया

रिकी पोंटिंग ने लॉर्ड्स में होने वाले एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से पहले कहा कि टीम को बिना किसी बदलाव के लॉड्स टेस्ट में उतरना चाहिए.

same team

By

Published : Aug 6, 2019, 8:55 PM IST

सिडनी : दो बार के विश्व विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया को लॉर्ड्स में होने वाले एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में बिना बदलाव के जाने चाहिए. पोंटिंग ने कहा कि इससे बेशक एक बार फिर मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को बाहर बैठना होगा. पोंटिंग ने कहा कि जेम्स पैटिनसन और पीटर सिडल की गेंदबाजी लॉर्ड्स में स्थिति के हिसाब से मुफीद होगी.

मीडिया ने पोंटिंग के हवाले से लिखा है, 'मुझे पता है कि सीरीज में पैटिनसन का सही तरह से इस्तेमाल किए जाने पर विचार चल रहा है.'

ऑस्ट्रेलियाई टीम

पूर्व कप्तान ने कहा, 'लेकिन दूसरे मैच में नौ दिनों का समय बाकी है और उन्होंने पहले मैच में सिर्फ आठ ओवर गेंदबाजी की थी. आपको लगता है कि वे शारीरिक तौर पर फिट होंगे. इसलिए टीम में इस बात को लेकर चर्चा है कि अगले मैच में बिना बदलाव के उतरा जाए.'

पोंटिंग ने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि ग्लैन मैक्ग्राथ को लॉर्ड्स में गेंदबाजी करना पसंद था और उनका वहां रिकार्ड भी अच्छा है. सिडल जिस तरह से अभी गेंदबाजी कर रहे हैं वे बिल्कुल मैक्ग्राथ की तरह है. मुझे लगता है कि लॉर्ड्स का स्लोप उनके लिए मददगार साबित होगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details