दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट के बाद चार दिवसीय टेस्ट मैच पर अब पोंटिंग ने भी जताया ऐतराज

विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी चार दिवसीय टेस्ट मैच के विचार का विरोध किया. उन्होंने कहा, 'मैं जानना चाहूंगा कि इसके पीछे प्रमुख कारण क्या है.'

Ricky Ponting
Ricky Ponting

By

Published : Jan 6, 2020, 9:14 AM IST

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने रविवार को आईसीसी के चार दिवसीय टेस्ट मैच के विचार का विरोध किया और कहा कि वे इस तरह के बदलाव के पक्ष में नहीं हैं.

आईसीसी 2023 से 2031 के अगले भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) में चार दिवसीय टेस्ट मैचों की शुरुआत करने पर विचार कर रही है ताकि व्यावसायिक तौर पर लुभावने छोटे प्रारूपों के लिए अधिक समय मिल सके.

पोंटिंग ने एक क्रिकेट वेबसाइट से कहा, 'मैं इसके खिलाफ हूं लेकिन जिन लोगों के दिमाग में ये विचार आया मैं उनसे जानना चाहूंगा कि इसके पीछे प्रमुख कारण क्या है.'

आईसीसी

इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि चार दिवसीय टेस्ट से अधिक मैच ड्रा होंगे. उन्होंने कहा, 'मैं जानता हूं कि पिछले दो वर्षों में हमने कई मैच चार दिन में समाप्त होते हुए देखे लेकिन मैंने इस पर गौर किया कि पिछले दशक में कितने टेस्ट मैच ड्रा हुए. अगर सभी मैच चार दिवसीय होते तो अधिक टेस्ट मैच ड्रा समाप्त होते.'

आपको बता दें कि पोंटिंग से पहले भारत के कप्तान विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर, स्पिनर नाथन लियोन और ग्लेन मैकग्राथ चार दिवसीय टेस्ट मैच पर अपनी असहमति जता चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details