सिडनी:ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली टीम में 'ना' कहने की हिम्मत नहीं थी और इसलिए वो 2018 में केपटाउन में गेंद से छेड़खानी वाले विवाद में फंस गए. पोंटिंग के मुताबिक, न्यूलैंड्स में जो हुआ उसकी जमीन एक साल पहले से तैयार हो गई थी जब उन्हें राष्ट्रीय टीम में सीनियर खिलाड़ियों के अनुभव की कमी खली थी.
एक मीडिया वेबसाइट ने पोंटिंग के हवाले से लिखा है, "मैं इस बात से काफी चिंतित था कि हमारी टीम से अनुभव बाहर जा रहा था. उसी समय अनुभवी खिलाड़ियों के जाने से एक खालीपन भी आ रहा था जिसके कारण वो न नहीं कह पा रहे थे."
उन्होंने कहा, "अगर मैं केपटाउन के मसले को देखता हूं तो मैं नहीं समझता कि टीम में इस तरह के खिलाड़ी थे जो न कह पाते. चीजें पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर चली गई थीं."
स्टीव स्मिथ का टेस्ट करियर दो बार के विश्व विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा, "ये पूरी तरह बाहरी इंसान का नजरिया है. पिछले कुछ महीनों से पहले तक मेरा टीम से कोई लेना-देना नहीं था."
आपको बता दें कि इससे पहले स्टीव को दोबारा कप्तान बनाने को लेकर पोंटिंग ने कहा था कि, 'ये सब मिलियन डॉलर सवाल है, जब स्मिथ का बैन हटेगा तो वो अपने कप्तान के रोल में वापस आएंगे या फिर नहीं? सच कहूं तो ये इस बात पर निर्भर करता है कि टिम पेन कब तक खेलते हैं. वो दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर हैं, वो चाहें कप्तान रहें या नहीं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज इसको लेकर फैसला लेंगे. जब टिम पेन का समय खत्म हो तो मैं स्मिथ को वापस कप्तान के तौर पर देखना चाहूंगा. मुझे लगता है कप्तान के तौर पर उसका काम अभी खत्म नहीं हुआ है वो चाहता होगा इसे पूरा करना और फिर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर है कि उनका जवाब हां होता या नहीं.'