दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रिवर्स स्विंग से मुझे काफी मदद मिली : जेम्स एंडरसन - जेम्स एंडरसन रिवर्स स्विंग

अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा, "गेंद रिवर्स स्विंग हो रही थी. हमें पता था कि हमें सही लेंथ पर गेंदबाजी करनी होगी और मैं ऐसा करने में सफल रहा."

James Anderson
James Anderson

By

Published : Feb 9, 2021, 5:41 PM IST

Updated : Feb 9, 2021, 6:58 PM IST

चेन्नई :भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में इंग्लैंड की 227 रन की जीत में रिवर्स स्विंग का घातक इस्तेमाल करने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि इसने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.

वीडियो

एंडरसन ने सुबह के सत्र में रिवर्स स्विंग का शानदार नजारा पेश करते हुए तीन विकेट चटकाकर भारत के मध्यक्रम को ध्वस्त किया जिससे मेजबान टीम 58.1 ओवर में 192 रन पर ढेर हो गई.

एंडरसन ने मैच के बाद कहा, "यह अच्छी तरह हो रही थी. गेंद रिवर्स स्विंग हो रही थी. हमें पता था कि हमें सही लेंथ पर गेंदबाजी करनी होगी और मैं ऐसा करने में सफल रहा."

उन्होंने कहा, "यहां उछाल को लेकर मैं थोड़ा भाग्यशाली रहा. रिवर्स स्विंग हमारे लिए शानदार रही. बेशक पिच धीमी थी और टूट रही थी इसलिए हवा में मिल रही मूवमेंट से हम तेज गेंदबाजों को लग रहा था कि हम किसी भी गेंद पर विकेट हासिल कर सकते हैं."

इंग्लैंड क्रिकेट टीम

मैच में 63 रन देकर पांच विकेट चटकाने वाले 38 साल के एंडरसन ने कहा कि पांच दिन तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी लेकिन टेस्ट में जीत के साथ चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाने की उन्हें खुशी है.

अब तक 158 टेस्ट में 611 विकेट चटकाने वाले एंडरसन ने कहा, "पांच दिन तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी. मैं शानदार महसूस कर रहा हूं. श्रीलंका का दौरा अच्छा रहा और मैं उस फॉर्म को यहां भी बरकरार रखने में सफल रहा."

जेम्स एंडरसन

उन्होंने कहा, "खुशी है कि मुझे इस मैच में खेलने का मौका मिला, हमारे पास यहां गेंदबाजों का अच्छा समूह था. हमें तीन दिन अच्छा आराम करना होगा और फिर कड़ा प्रदर्शन करना होगा."

इंग्लैंड की पहली पारी में 218 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच बने कप्तान जो रूट के संदर्भ में एंडरसन ने कहा, "रूट स्पिन के खिलाफ शानदार खिलाड़ी है. उसने उदाहरण पेश करते हुए मोर्चे से अगुआई की. उम्मीद करते हैं कि वह फॉर्म जारी रखेगा और हम बाकी खिलाड़ी योगदान देंगे."

Last Updated : Feb 9, 2021, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details