दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शुरू हुई हवाई सेवा, क्या जल्द होगा IPL का आयोजन? -  इंडियन प्रीमियर लीग

विदेशी खिलाड़ियों के साथ आईपीएल के आयोजन के लिए हवाई यात्रा पर से प्रतिबंध हटाना होगा, तभी इसका आयोजन संभव है.

IPL
IPL

By

Published : May 20, 2020, 8:02 PM IST

हैदराबाद:कोरोनावायरस के कारण जारी देशव्यापी लॉकडाउन के दो महीने बाद सरकार ने डोमेस्टिक फ्लाइट सर्विस शुरू करने का फैसला किया है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 25 मई से चरणबद्ध तरीके से देश में विमान सेवाएं शुरू की जाएंगी.

इसके लिए उन्होंने एयरपोर्ट्स और विमान कंपनियों को तैयार रहने को कहा है. देश में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 23 मार्च और घरेलू उड़ानें 25 मार्च से बंद हैं.

इससे पहले मंगलवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्रेन चलाने का फैसला लिया था. पहले एसी ट्रेन चलाए गए. अब रेलवे ने नॉन एसी ट्रेन चलाने का भी फैसला किया है.

आईपीएल

देश में लागू लॉकडाउन की अवधि को चौथी बार 31 मई तक बढ़ाए जाने के बाद गृह मंत्रालय ने जारी किए अपने बयान में कहा था कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम को खोलने की इजाजत है, लेकिन दर्शकों को वहां जाने की इजाजत नहीं है.

इन सब को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के आयोजन की चर्चा और तेज हो गई.

मौजूदा हालात को देखते हुए बीसीसीआई सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के साथ आईपीएल का आयोजन करवा सकता है. हालांकि, तीन बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने इस फैसले का विरोध किया है.

बीसीसीआई

चेन्नई सुपरकिंग्स के एक सूत्र ने कहा, "सीएसके सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के साथ आईपीएल के आयोजन का इच्छुक नहीं है. इस तरह से हम एक और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलरहे होंगे. कोविड-19 महामारी की स्थिति बिगड़ने के बाद फ्रेंचाइजी नेबीसीसीआई से संपर्क नहीं किया है."

उन्होंने कहा, "उम्मीद करते है कि इससाल के आखिर में आईपीएल का आयोजन होगा."

वही, 2008 की चैंपियन टीम राजस्थान रॉयल्स इसके उलट विचार रखती है. वे केवल भारतीय खिलाड़ियों के साथ आईपीएल के आयोजन के पक्ष में हैं.

इसी बीच बीसीसीआई भी हर हाल में आईपीएल का आयोजन करवाना चाहती है. अगर ऐसा नहीं होता है तो दुनिया के सबसे अमीर बोर्ड को काफी वित्तीय नुकसान झेलना पड़ सकता है.

आईपीएल

पिछले हफ्ते ही बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा था कि अगर आईपीएल नहीं होता है तो बोर्ड को 4000 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है.

विदेशी खिलाड़ियों के साथ आईपीएल का आयोजन करने के लिए हवाई यात्रा पर प्रतिबंध को हटाना होगा, जो अब भी बरकरार है.

आईपीएल को लेकर बुधवार सुबह एक खबर आई थी कि बीसीसीआई आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन 25 सितंबर से एक नवंबर के बीच कराने के बारे में सोच रही है, हालांकि यह तभी संभव हो सकेगा जब देश में कोरोनावायरस के मामले कम करने में सफलता हासिल की जा सकेगी.

इस मामले से संबंध रखने वाले सूत्र ने मीडिया से कहा कि हालांकि इस पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा, लेकिन बीसीसीआई आईपीएल के आयोजन के लिए सितंबर के आखिरी सप्ताह से नवंबर के बीच में इसकी मेजबानी करने का सोच रही है.

लेकिन, इस सब के बीच एक सबसे अहम बात यह है कि इस समय सीमा में आईपीएल के आयोजन के लिए जरूरी है कि टी-20 विश्व कप स्थगित हो जो ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर और 15 नवंबर के बीच खेला जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details