लाहौर : श्रीलंका की एक तरह से बी क्रिकेट टीम के हाथों टी20 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद हंगामा मचा है.
खिलाड़ियों से लेकर कोच मिसबाह उल हक तक, सभी आलोचनाओं के केंद्र में हैं. इसी बीच पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की विधानसभा में एक प्रस्ताव सौंपा गया है जिसमें सरफराज अहमद को पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी से हटाने की मांग की गई है.
प्रस्ताव मुस्लिम लीग-नवाज के विधायक मलिक इकबाल जहीर ने सौंपा है. इसमें कहा गया है कि पंजाब विधानसभा श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में पाकिस्तान के सफाए पर 'गहरे अफसोस और गुस्से' का इजहार करती है.
इसमें कहा गया है कि टी20 फॉर्मेट की नंबर-1 टीम (पाकिस्तान) अपने से कहीं कम रैंकिंग वाली टीम से हार गई. इस शिकस्त के कारण पाकिस्तानी कौम में गम और गुस्सा है.