दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सरफराज को कप्तानी से हटाने की कोशिशें तेज, पंजाब की विधानसभा में प्रस्ताव पेश - PAKISTAN CRICKET TEAM NEWS

श्रीलंका के हाथों टी20 सीरीज में 3-0 की शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की विधानसभा में एक प्रस्ताव दिया गया है जिसमें पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को कप्तानी के पद से हटाने की मांग की गई है.

PAKISTAN

By

Published : Oct 10, 2019, 9:36 PM IST

Updated : Oct 10, 2019, 9:45 PM IST

लाहौर : श्रीलंका की एक तरह से बी क्रिकेट टीम के हाथों टी20 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद हंगामा मचा है.

खिलाड़ियों से लेकर कोच मिसबाह उल हक तक, सभी आलोचनाओं के केंद्र में हैं. इसी बीच पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की विधानसभा में एक प्रस्ताव सौंपा गया है जिसमें सरफराज अहमद को पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी से हटाने की मांग की गई है.

सरफराज अहमद

प्रस्ताव मुस्लिम लीग-नवाज के विधायक मलिक इकबाल जहीर ने सौंपा है. इसमें कहा गया है कि पंजाब विधानसभा श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में पाकिस्तान के सफाए पर 'गहरे अफसोस और गुस्से' का इजहार करती है.

इसमें कहा गया है कि टी20 फॉर्मेट की नंबर-1 टीम (पाकिस्तान) अपने से कहीं कम रैंकिंग वाली टीम से हार गई. इस शिकस्त के कारण पाकिस्तानी कौम में गम और गुस्सा है.

ये भी पढ़े- विराट कोहली के बतौर कप्तान 50 टेस्ट खेलने पर युजी ने किया ऐसा Tweet, खुद को कर दिया ट्रोल

इस प्रस्ताव में मांग की गई है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख श्रीलंका के हाथों मिली इस एकतरफा हार की जांच कराएं. साथ ही अब सरफराज को क्रिकेट टीम के कप्तान पद से तुरंत हटाया जाना चाहिए.

बता दें कि एंजलो मैथ्यूज जैसे 10 सीनियर खिलाड़ियों ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान आने से इनकार कर दिया था. इसके बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अधिकांश गैर अनुभवी और नए खिलाड़ियों की टीम पाकिस्तान भेजी.

एकदिवसीय मैच में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन तीन टी20 मैचों की सीरीज के सभी मैच जीतकर इस टीम ने क्रिकेट प्रशंसकों को हैरान कर दिया.

Last Updated : Oct 10, 2019, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details