दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मुझे दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी का प्रस्ताव मिलने की खबर गलत: एबी डिविलियर्स -  एबी डिविलियर्स

एबी डिविलियर्स ने इस बात से इनकार किया कि राष्ट्रीय टीम ने उनसे टीम की कमान संभालने की पेशकश की थी. कुछ घंटे पहले एक टीवी चैनल ने उनके हवाले से कहा था कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने उन्हें यह पेशकश की थी

AB de villers
AB de villers

By

Published : Apr 29, 2020, 11:34 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 11:42 PM IST

मुंबई: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स ने बुधवार को उस खबर को गलत बताया है जिसमें उन्हें राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करने का प्रस्ताव देने की बात कही गई है. एक टीवी चैनल ने यह खबर चलाई थी जिसे डिविलियर्स ने गलत बताया है.

डिविलियर्स ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, "वो खबर जिसमें कहा जा रहा है कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने मुझे राष्ट्रीय टीम की कप्तानी का प्रस्ताव दिया है, गलत है. इन दिनों किस बात पर विश्वास करना है, यह कहना मुश्किल है. मुश्किल समय. हर कोई सुरक्षित रहिए."

विस्फोटक बल्लेबाज डिविलियर्स ने मई 2018 में सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय टीम में उनकी वापसी की खबरें चल रही हैं. वो तमाम देशों की टी-20 लीगों में खेलते रहते हैं. वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलते हैं.

सीएसए के निदेशक ग्रीम स्मिथ ने भी इस खबर को फर्जी बताया है. स्मिथ ने ट्वीट किया, "माफ कीजिए, यह एक दम फर्जी खबर है"

डिविलियर्स (36 वर्ष) के हवाले से स्टार स्पोर्ट्स शो ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उनसे क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने फिर से टीम की कप्तानी संभालने की बात पूछी थी.

एबी डिविलियर्स

दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके पूर्व कप्तान ने कहा कि वह तभी वापसी करेंगे जब उन्हें लगेगा कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए अच्छे हैं, हालांकि वह फ्रैंचाइजी टीमों के लिए लगातार खेलते रहे हैं.

उन्होंने कहा, "मेरे लिए सबसे अहम चीज यह है कि मुझे अपनी शीर्ष फॉर्म में होना होगा और साथ ही मेरे साथ में जो खिलाड़ी है, मुझे उससे बेहतर होना होगा. अगर मुझे लगता है कि मैं टीम में जगह बनाने का हकदार हूं तो यह मेरे लिए आसान हो जाएगा क्योंकि इससे मैं महसूस करूंगा कि मुझे अंतिम एकादश का हिस्सा होना चाहिए."

Last Updated : Apr 29, 2020, 11:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details