दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

REPORTS: महिला चैलेंजर सीरीज यूएई में 4 से 9 नवंबर के बीच - महिला चैलेंजर सीरीज

IPL के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, "टूर्नामेंट की तारीख तय हो गई है. ये 4 से 9 नवंबर के बीच खेला जाएगा. तीन टीम ट्रेलब्लेजर्स, वेलोसिटी और सुपरनोवाज के बीच मुकाबले होंगे. कुल चार मुकाबले खेले जाएंगे."

REPORT: Women T20 Challenger Series to happen in 4-9 november
REPORT: Women T20 Challenger Series to happen in 4-9 november

By

Published : Sep 30, 2020, 8:55 PM IST

दुबई: महिला क्रिकेट का ‘मिनी आईपीएल’ कही जा रही चैलेंजर सीरीज संयुक्त अरब अमीरात में 4 से 9 नवंबर के बीच खेली जाएगी. इंडियन प्रीमियर लीग के एक आला अधिकारी ने बुधवार को एक मीडिया हाउस को इसकी पुष्टि की है.

कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत में महिला क्रिकेट पूरी तरह से रूक गया है जिसकी काफी आलोचना की जा रही है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली हालांकि बार-बार कहते आए हैं कि तीन टीमों का एक टूर्नामेंट होगा जिसकी पुष्टि यूएई में एक सीनियर अधिकारी ने की है.

महिला चैलेंजर के दौरान खिलाड़ी

IPL के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, "टूर्नामेंट की तारीख तय हो गई है. ये 4 से 9 नवंबर के बीच खेला जाएगा. तीन टीम ट्रेलब्लेजर्स, वेलोसिटी और सुपरनोवाज के बीच मुकाबले होंगे. कुल चार मुकाबले खेले जाएंगे."

उन्होंने कहा, "फाइनल 9 नवंबर को होगा क्योंकि हम पुरूषों के फाइनल के दिन इसका आयोजन नहीं करना चाहते थे."

BCCI ने पिछले सप्ताह ही पूर्व स्पिनर नीतू डेविड की अध्यक्षता में महिला क्रिकेट के लिए नई चयन समिति की घोषणा की जो अब ये तीन टीमें चुनेगी.

ऐसा माना जा रहा है कि टीमें अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में यूएई जाकर 6 दिन का अनिवार्य आइसोलेशन पूरा करेंगी.

मीडिया सूत्र ने कहा कि महिला क्रिकेटरों ने लंबे समय से खेला नहीं है तो उन्हें अभ्यास का पूरा समय दिया जाएगा.

महिला बिग बैश लीग उसी समय होने के कारण ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के शीर्ष क्रिकेटर उपलब्ध नहीं होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details