दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दिल का दौरा पड़ने से इस दिग्‍गज क्रिकेटर का हुआ निधन - गोपालस्‍वामी कस्‍तूरीरंजन

पूर्व क्रिकेटर गोपालस्‍वामी कस्‍तूरीरंजन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. इसकी जानकारी अनिल कुंबले ने ट्वीट कर दी.

G. Kasturirangan
G. Kasturirangan

By

Published : Aug 19, 2020, 4:09 PM IST

बेंगलुरू: भारत के अनुभवी और दिग्‍गज खिलाड़ी गोपालस्‍वामी कस्‍तूरीरंजन का निधन हो गया है. वहीं भारतीय पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. कुंबले ने ट्वीट कर कहा, "उनके इस दुनिया से जाने की खबर को सुनकर काफी दुख हुआ. क्रिकेट में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा"

पूर्व भारतीय सलामी बल्‍लेबाज चेतन चौहान के निधन से भारतीय क्रिकेट और खेल प्रेमी अभी सही से उबर भी नहीं पाए थे कि चार दिन के भीतर उन्‍हें एक और झटका लग गया.

बता दें कि कस्तूरीरंजन का बुधवार को यहां उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है.

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के कोषाध्यक्ष और प्रवक्ता विनय मृत्युंजय ने एक मीडिया हाउस को बताया कि जी कस्तूरीरंजन का बुधवार की सुबह निधन हो गया. चामराजापेट में अपने निवास पर दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ. कस्तूरीरंजन 89 वर्ष के थे और वो पूर्व क्रिकेटर, प्रशासक और BCCI के क्यूरेटर भी रहे थे.

गोपालस्‍वामी कस्‍तूरीरंजन दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में रणजी ट्रॉफी के ज्‍यादातर मैच खेलें हैं. वहीं, 1948 से 1963 के बीच मैसूर की ओर से वो मैदान में उतरे हैं. उन्‍होंने 36 फर्स्‍ट क्‍लास मैच खेले, जिसमें उन्‍होंने 94 विकेट लिए. उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 42 रन पर 6 विकेट का था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details