दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोहित के इत्मीनान से बल्लेबाजी करने का मतलब मेहनत में कमी नहीं: पठान - रोहित शर्मा

रोहित शर्मा के साथ खेल चुके इरफान पठान ने कहा कि, 'जब रोहित भागता था तो वह बहुत ही रिलैक्स होकर भागता था, जब वह बल्लेबाजी करता था तो उसके पास बहुत समय रहता था और हम सोचते थे कि वह कड़ी मेहनत क्यों नहीं करता लेकिन वास्तव में वह बहुत कड़ी मेहनत कर रहा होता था.'

Rohit sharma
Rohit sharma

By

Published : Jun 27, 2020, 9:06 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 9:56 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय आल राउंडर इरफान पठान ने कहा कि राष्ट्रीय टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा शुरूआती दिनों में भी कड़ी मेहनत किया करते थे, हालांकि उनके शरीर के हाव भाव देखकर ऐसा लगता था कि वह बल्लेबाजी करते हुए काफी रिलैक्स रहते हैं.

पठान ने एक टीवी शो में कहा, "काफी लोगों को गलतफहमी हो जाती है जब वे ऐसे खिलाड़ी को देखते हैं जिसके पास काफी समय होता है और वह रोहित की तुलना में थोड़ा ज्यादा रिलैक्स होता है. तब आप कहते हो कि उसे कड़ी मेहनत करने की जरूरत है."

इरफान पठान

उन्होंने कहा कि यही चीज एक अन्य पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर के बारे में कही जाती थी.

पठान ने कहा, "जब वह भागता था तो वह बहुत ही रिलैक्स होकर भागता था, जब वह बल्लेबाजी करता था तो उसके पास बहुत समय रहता था और हम सोचते थे कि वह कड़ी मेहनत क्यों नहीं करता लेकिन वास्तव में वह बहुत कड़ी मेहनत कर रहा होता था."

उन्होंने कहा, "इसी तरह रोहित को बाहर से देखकर हम सोचा करते थे कि उसे शायद थोड़ी ज्यादा कड़ी मेहनत की जरूरत है."

भारत के लिए 2003 से 2008 तक 29 टेस्ट खेलने वाले 35 साल के पठान ने कहा कि रोहित हमेशा समझदारी भरी चीजों के बारे में बात करते थे और इसलिए वह बतौर बल्लेबाज और आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर काफी सफल हैं.

रोहित शर्मा

उन्होंने कहा, "वह हमेशा कड़ी मेहनत के बारे में बात किया करता था और वह यह भी कहता था कि टीम सबसे पहले आती है और मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान के रूप में उसने जो नतीजे हासिल किए, यह बात आपने उसमें देखी होगी."

रोहित काफी समय से भारतीय टीम का मुख्य हिस्सा है. उन्होंने अब तक 224 वनडे भारत के लिए खेले है. जिसमे उन्होंने 9115 रन बनाए है. इस दौरान उनके बल्ले से 43 अर्धशतक और 29 शतक लगाए है. इसके अलावा वनडे में उनके नाम तीन दोहरे शतक भी है. तीन दोहरे शतक लगाने वाले वे दूनिया के एकलौते खिलाड़ी है. उन्होंने 108 टी-20 और 32 टेस्ट मैच भी भारत के लिए खेले है. जिसमें क्रमश उन्होंने 2773 और 2141 रन बनाए है.

Last Updated : Jun 27, 2020, 9:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details