हैदराबाद: जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर ने हैदराबाद में आईपीएल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के खिलाफ पहले विकेट के लिए तूफानी शतकीय भागीदारी की. वॉर्नर और बेयरस्टो की जोड़ी ने आईपीएल इतिहास में लगातार तीन मैचों में 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी करने का रिकॉर्ड बना दिया
वॉर्नर और बेयरस्टो ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ कोलकाता में 118 रनों की साझेदारी की थी. इन दोनों ने इस धमाकेदार प्रदर्शन के सिलसिले को जारी रखते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने घरेलू मैच में पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़े थे. बेयरस्टो और वॉर्नर की जोड़ी ने हैदराबाद में आरसीबी के खिलाफ शतकीय साझेदारी कर यह रिकॉर्ड बनाया.
आईपीएल की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
इसके साथ ही इन दोनों ने आईपीएल में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी बना दिया इन्होंने 185 रनों की साझेदारी की. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के गौतम गंभीर और क्रिस लिन ने 2017 में गुजरात लायंस के खिलाफ पहले विकेट के लिए 184 रन की सबसे बड़ी साझेदारी की थी.