दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लिटन दास ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी बने - तमीम इकबाल

लिटन ने शुक्रवार को सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 143 गेंदों पर 176 रन बनाए.

लिटन दास
लिटन दास

By

Published : Mar 6, 2020, 11:35 PM IST

सिलहट: लिटन दास वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने तमीम इकबाल के रिकॉर्ड को तोड़ा है जो उन्होंने तीन दिन पहले ही बनाया था.

बांग्लादेश के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

लिटन ने शुक्रवार को सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 143 गेंदों पर 176 रन बनाए. उनकी पारी में 16 चौके और आठ छक्के शामिल रहे.

लिटन ने तमीम के साथ पहले विकेट के लिए 192 रनों की विशाल साझेदारी भी की. तमीम ने इस इस पारी में नाबाद 128 रन बनाए. यह उनका लगातार दूसरा शतक है.

लिटन दास अपनी पारी के दौरान शॉट खेलते हुए

तमीम ने दूसरे वनडे में 136 गेंदों पर 158 रन बनाए थे. इस रिकार्ड को तीन दिन बाद ही लिटन ने तोड़ अपने नाम कर लिया. इसी के साथ लिटन वनडे में बांग्लादेश के लिए 150 का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं.

आपको बता दे कि बांग्लादेश ने तमीम और लिटन दास के शतकों की बदौलत जिम्बाब्वे को 123 से हराकर तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details