जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट (CSA) की सदस्य परिषद ने खेल मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित बोर्ड ऑफ डायरेक्टर को मान्यता देने के इनकार कर दिया जिसके बाद दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स यूनियन को डर है कि आईसीसी देश की सदस्यता पर दोबारा सोच विचार कर सकती है.
ये भी पढ़े: सचिन तेंदुलकर ने असम के अस्पताल को चिकित्सीय उपकरण दान दिए
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेटर्स एसोसिएशन (SCA) को लगता है कि नामंजूरी ने CSA को खेल मंत्री नाथी एमथेथ्वा के सामने सीधे तौर पर खड़ा कर दिया है.
SCA ने कहा, "इससे मंत्री के सीधे हस्तक्षेप की संभावना बढ़ गई है जिसके कारण ICC CSA की सदस्यता पर सोचविचार कर सकता है. इसका दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट पर बुरा असर पड़ सकता है."
SCA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एंड्रयू ब्रीटस्जके ने कहा कि यह विवाद लंबे समय से चल रहा है.
उन्होंने कहा, "हम 18 महीनों से इस विवाद को झेल रहे हैं और बदलाव करने का समय जल्दी खत्म हो रहा है."
उन्होंने कहा, "स्वंय का लाभ और राजनीति क्रिकेट से आगे निकल रहे हैं. वो भी उस समय जब क्रिकेट में स्थिरत की जरूरत है. ऐसा लगता है कि सदस्य परिषद जानती ही नहीं है कि क्रिकेट का कितना नुकसान हो चुका है और हम उस मुकाम पर पहुंचने वाले हैं जहां नुकसान को रोका नहीं जा सकता."
ये भी पढ़े: कोहली जिस टेस्ट में खेलेंगे उसके टिकट मांग बढ़ी
CSA के कार्यकारी अध्यक्ष रिहान रिचर्डस ने CSA की सदसय परिषद, प्रस्तावित अंतरिम बोर्ड, और खेल मंत्रालय से आठ नवंबर को बैठक की थी और कहा था कि सदस्य परिषद ने मंत्री को अंतरिम बोर्ड के संबंध में कुछ अनसुलझे मुद्दों के बारे में लिखा है.