दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

LALIGA के ब्रांड एम्बैसेडर रोहित शर्मा को रियाल मैड्रिड ने दिया खास तोहफा - REAL MADRID NEWS

रोहित शर्मा को ला-लीगा के टॉप क्लब रियाल मैड्रिड ने उन्हीं के नाम की जर्सी भेंट की है.

ROHIT SHRAMA
ROHIT SHRAMA

By

Published : Mar 4, 2020, 11:40 AM IST

नई दिल्ली:भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा क्रिकेट के साथ-साथ फुटबॉल में भी दिलचस्पी रखते हैं. इसी के कारण रोहित को स्पेन की शीर्ष ला लीगा टीम रियाल मैड्रिड ने उन्हीं के नाम की जर्सी उन्हें गिफ्ट की.

रोहित ने इस पल को अपने फैंस के साथ साझा करते हुए सोशल मीडिया पर इसकी एक तस्वीर पोस्ट की. सीमित ओवरों में भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित को सैंटियागो बर्नब्यू में आधिकारिक जर्सी सौंपी गई.

रोहित और रितिका

रियाल मैड्रिड टीम के निदेशक एमिलियो बटरगीनो सैंटोस ने ये जर्सी रोहित को दी. रोहित ने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और 2 अर्धशतक जड़े.

रोहित ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'इस स्वागत के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.'

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या की धमाकेदार वापसी, पहले 37 गेंदों में जड़ा शतक, फिर चटकाए 5 विकेट

उन्होंने रियाल मैड्रिड को अपनी इस पोस्ट में टैग भी किया. दरअसल रोहित को ये जर्सी तब मिली जब वे रियाल मैड्रिड और बार्सिलोना के बीच हुए एल क्लासिको मैच को अपनी पत्नी रितिका के साथ देखने पहुंचे थे.

रोहित शर्मा

दोनों ने इस मैच का लुत्फ भी उठाया और मैच के बाद मैदान पर भी गए. रोहित रियाल के ड्रेसिंग रूम के अंदर भी गए और टीम की जर्सी को भी देखा.

रोहित इस समय भारतीय टीम से चोट के कारण बाहर चल चल रहे हैं. उन्हे कीवी टीम के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी.

रोहित शर्मा का न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में प्रदर्शन

रोहित ने उस टी20 सीरीज में चार मैचों में 46.67 की औसत से 140 रन बनाए थे. साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी 150.54 का था और भारत को मेजबान कीवी टीम के खिलाफ 5-0 से सीरीज जीताने में अहम भूमिका निभाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details