दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईसीसी क्रिकेट अकादमी में गुरुवार से ट्रेनिंग शिविर शुरू करेगी RCB - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाड़ी गुरुवार से जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में आईसीसी क्रिकेट अकादमी में तीन हफ्ते के अभ्यास सत्र की शुरूआत करेंगे.

RCB
RCB

By

Published : Aug 27, 2020, 11:46 AM IST

दुबई:विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की टीम छह दिन के अनिवार्य आइसोलेशन से गुजरने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के लिए गुरुवार से तीन हफ्ते का ट्रेनिंग शिविर शुरू करेगी.

खिलाड़ी जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में आईसीसी क्रिकेट अकादमी में तीन हफ्ते के अभ्यास सत्र की शुरूआत करेंगे.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर

आरसीबी के क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन ने कहा, "खिलाड़ियों ने पिछले कुछ महीने कई तरह के माहौल में बिताए हैं और फिटनेस तथा ट्रेनिंग के अलग अलग स्तर पर हैं. इसलिए सभी के लिए एक तरह की ट्रेनिंग सत्र के लिए तैयारी करने का सही तरीका नहीं होगा."

उन्होंने कहा, "हमारे सहयोगी स्टाफ की टीम ऐसे तरीके से काम करती रहेगी जिसमें लचीलापन होगा और प्रत्येक खिलाड़ी की मदद कर पाएगा."

आईपीएल 2020

हेसन ने कहा, "खिलाड़ियों को मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक रूप से निखारने के लिए हमारे पास बेहद कुशल सहयोगी स्टाफ है जिससे कि तैयारी में प्रत्येक खिलाड़ी की मदद हो सके और वे अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने के लिए तैयार रहें."

कोहली की अगुआई में आरसीबी की टीम एक बार फिर अपने पहले आईपीएल खिताब के लिए चुनौती पेश करेगी.

मुख्य कोच साइमन कैटिच ने कहा, "हमारी तैयारी इसके इर्द गिर्द घूमती है कि खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए कम से कम तीन हफ्ते का समय देना है जिसके कि उनका शरीर प्रतियोगिता के लिए तैयार हो जाए."

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर

कैटिच ने बताया कि उन्होंने शुरू में समूहों में ट्रेनिंग की योजना बनाई जिससे कि लंबे ब्रेक के बाद बल्लेबाजों को पर्याप्त समय मिले.

एक साथ पूरी टीम के ट्रेनिंग नहीं करने से कोरोना वायरस संक्रमण का जोखिम कम करने में भी मदद मिलेगी. आरसीबी के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग करेंगे.

इसके अलावा किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के पिछले सप्ताह यहां पहुंचने वाले खिलाड़ियों ने छह दिन का अनिवार्य क्वारंटाइन पूरा कर लिया है. इस दौरान कोविड-19 के लिए किए गए उनके तीनों कोरोना टेस्ट नेगेटिव आए. इन दोनों टीमों के खिलाड़ी अब अभ्यास के लिए तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details