दुबई:विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की टीम छह दिन के अनिवार्य आइसोलेशन से गुजरने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के लिए गुरुवार से तीन हफ्ते का ट्रेनिंग शिविर शुरू करेगी.
खिलाड़ी जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में आईसीसी क्रिकेट अकादमी में तीन हफ्ते के अभ्यास सत्र की शुरूआत करेंगे.
आरसीबी के क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन ने कहा, "खिलाड़ियों ने पिछले कुछ महीने कई तरह के माहौल में बिताए हैं और फिटनेस तथा ट्रेनिंग के अलग अलग स्तर पर हैं. इसलिए सभी के लिए एक तरह की ट्रेनिंग सत्र के लिए तैयारी करने का सही तरीका नहीं होगा."
उन्होंने कहा, "हमारे सहयोगी स्टाफ की टीम ऐसे तरीके से काम करती रहेगी जिसमें लचीलापन होगा और प्रत्येक खिलाड़ी की मदद कर पाएगा."
हेसन ने कहा, "खिलाड़ियों को मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक रूप से निखारने के लिए हमारे पास बेहद कुशल सहयोगी स्टाफ है जिससे कि तैयारी में प्रत्येक खिलाड़ी की मदद हो सके और वे अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने के लिए तैयार रहें."