सिडनी :भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच से बाहर हो गए. ब्रिसबेन में होने वाले इस मैच से वे अपने चोटिल अंगूठे के कारण बाहर हुए हैं.
गौरतलब है कि सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन बल्लेबाजी के दौरान उनके बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी. वे स्कैन के लिए गए और फिर पता चला कि उनको इंजरी हुई है. अब भारत लौटने से पहले वे सिडनी में हैंड स्पेशलिस्ट से संपर्क करेंगे. उसके बाद वो बेंगलुरू में नेशनल क्रिकेट अकेडमी जाएंगे और वहां दोबारा फिटनेस हासिल करेंगे.