दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

200 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे तेज बाएं हाथ के गेंदबाज बने रविंद्र जडेजा - 200 विकेट लेने वाले सबसे तेज बाएं हाथ के गेंदबाज

भारतीय गेंदबाज रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 200 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज बन गए हैं. जडेजा ने दक्षिण के खिलाफ एसीए-वीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में यह मुकाम हासिल किया.

Ravindra Jadeja

By

Published : Oct 4, 2019, 6:44 PM IST

Updated : Oct 4, 2019, 6:54 PM IST

विशाखापट्टनम :भारत के रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 200 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज बन गए हैं. जडेजा ने शुक्रवार को एसीए-वीसीए स्टेडियम में खेले जा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया.

रविंद्र जडेजा

जडेजा ने डीन एल्गर (160) को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच करा यह उपलब्धि हासिल की. जडेजा ने इस मामले में श्रीलंका के रंगना हेराथ को पीछे छोड़ा है. हेराथ ने 47 टेस्ट मैचों में 200 विकेट पूरे किए थे तो वहीं जडेजा ने 44 टेस्ट मैचों में यह मुकाम हासिल किया.

जडेजा और हेराथ के अलावा ऑस्ट्रेलिया के मिशेल जानसन ने 49, मिशेल स्टार्क ने 50 और भारत के बिशन सिंह बेदी तथा पाकिस्तान के वसीम अकरम ने 51 मैचों में 200 विकेट हासिल किए हैं.

तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के मिशेल जॉनसन हैं, जिन्होंने 49 मैचों में ऐसा किया था. उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के ही मिशेल स्टार्क ने 200 विकेट लेने में जॉनसन से एक मैच ज्यादा लिया था.

सौराष्ट्र के 30 साल के जडेजा ने साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. जडेजा ने टेस्ट मैचों में 200 विकेट लेने के अलावा वनडे में 178 मैचों में 156 और 44 टी-20 मैचों में 33 विकेट लिए हैं.

Last Updated : Oct 4, 2019, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details