अहमदाबाद :भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में अहम भूमिका अदा की. भारत ने ये सीरीज 3-1 से जीत ली. इस जीत के बाद अश्विन की पत्नी प्रीति अश्विन ने ट्विटर पर अपने पति के लिए खास ट्वीट किया है. उन्होंने अश्विन की प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड लेते हुए फोटो शेयर की और कहा कि बायो-बबल तोड़ कर घर आ जाओ.
प्रीति ने कैप्शन लिखा- अब बायो बबल तोड़ तो और घर वापस आ जाओ अश्विन.
आखिरी टेस्ट में मेहमान टीम की दूसरी पारी में अश्विन ने आखिरी के दो विकेट चटकाए और 135 पर टीम का स्कोर रोक दिया. भारत ने पारी और 25 रनों से मैच जीता था. मैच में इस अनुभवी स्पिनर ने आठ विकेट लिए थे. पहली पारी में तीन विकेट और दूसरी में पांच विकेट अश्विन ने लिए थे. इतना ही नहीं, इस चार मैचों की सीरीज में उनके नाम कुल 32 विकेट हुए. इसके अलावा वे भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भी खिलाड़ी बने. उन्होंने इस सीरीज में छह पारियों में कुल 189 रन बनाए.
यह भी पढ़ें- Road Safety World Series: थरंगा के अर्धशतक से श्रीलंका लेजेंड्स ने जीता मुकाबला
रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के अलावा सिर्फ उन्होंने भारत के लिए शतक जड़ा था. उनके हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर उनको टेस्ट क्रिकेट में आठवीं बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिला.