ब्रिस्बेन :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान टिम पेन मंगलवार को पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बने जिनकी कप्तानी में भारत ने लगातार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीता. भारत ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा कर सीरीज अपने नाम कर ली. भारतीय टीम ने 328 रनों के लक्ष्य का पीछा किया और 2-1 से सीरीज जीत ली. साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 1988 से अब तक पहली बार गाबा में मैच हारा है.
दो साल पहले पेन ऐसे पहले कप्तान बने थे जिनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के हाथों टेस्ट सीरीज हारी थी. अब जैसे ही दूसरी बार वे टेस्ट सीरीज हारे, टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने टिम पेन को ट्रोल करने की कोशिश की है. भारत की ब्रिस्बेन में जीत के कुछ मिनट बाद ही अश्विन ने ट्वीट किया और पेन का मजाक उड़ाया.
आपको बता दें कि सिडनी टेस्ट के दौरान पेन और अश्विन के बीच काफी गर्मागर्मी हो गई थी और टिम पेन ने बुरी तरह स्लेज तिया था. पेन ने कहा था कि 'मैं गाबा में तुम्हारे साथ क्या करने वाला हूं ऐश वो तुम नहीं जानते.'