दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सिडनी में पेन की स्लेजिंग का अश्विन ने सीरीज जीत कर दिया मुंहतोड़ जवाब, किया ऐसा Tweet - ind vs aus news

सिडनी टेस्ट के दौरान पेन और अश्विन के बीच काफी गर्मागर्मी हो गई थी और टिम पेन ने बुरी तरह स्लेज तिया था. पेन ने कहा था कि 'मैं गाबा में तुम्हारे साथ क्या करने वाला हूं ऐश वो तुम नहीं जानते.'

Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin

By

Published : Jan 19, 2021, 3:47 PM IST

ब्रिस्बेन :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान टिम पेन मंगलवार को पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बने जिनकी कप्तानी में भारत ने लगातार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीता. भारत ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा कर सीरीज अपने नाम कर ली. भारतीय टीम ने 328 रनों के लक्ष्य का पीछा किया और 2-1 से सीरीज जीत ली. साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 1988 से अब तक पहली बार गाबा में मैच हारा है.

दो साल पहले पेन ऐसे पहले कप्तान बने थे जिनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के हाथों टेस्ट सीरीज हारी थी. अब जैसे ही दूसरी बार वे टेस्ट सीरीज हारे, टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने टिम पेन को ट्रोल करने की कोशिश की है. भारत की ब्रिस्बेन में जीत के कुछ मिनट बाद ही अश्विन ने ट्वीट किया और पेन का मजाक उड़ाया.

आपको बता दें कि सिडनी टेस्ट के दौरान पेन और अश्विन के बीच काफी गर्मागर्मी हो गई थी और टिम पेन ने बुरी तरह स्लेज तिया था. पेन ने कहा था कि 'मैं गाबा में तुम्हारे साथ क्या करने वाला हूं ऐश वो तुम नहीं जानते.'

इस पर अब अश्विन ने टिम पेन और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को टैग कर ट्वीट किया- गाबा से गुड इवनिंग! मैं माफी चाहता हूं कि मैं यहां नहीं खेल सका लेकिन हमारी मेजबानी करने के लिए शुक्रिया और ऐसा मुश्किल समय में कड़ी टक्कर देने के लिए. हम ये सीरीज हमेशा याद रखेंगे.

इसके अलावा एक अन्य पोस्ट में उन्होंने अपने ट्वीट के बाएं तरफ एक अखबार की कटिंग शेयर की जिसमें पांच पूर्व खिलाड़ियों ने दावा किया था कि टीम इंडिया से सीरीज हारेगी. दाएं तरफ उन्होंने टीम इंडिया और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की फोटो शेयर की.

यह भी पढ़ें- भारत ने टेस्ट क्रिकेट में अपना तीसरा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया

उन्होंने लिखा- एलएचएस (बारबर नहीं) आरएचएस, हमारा ऑस्ट्रेलिया का शानदार टूर 2020/21. खुश हैं कि बिते चार हफ्ते में जैसा प्यार और सपोर्ट हमको मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details