दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आर. अश्विन ने बताया किस तरह विराट की कप्तानी है रहाणे की कैप्टेंसी से अलग - Ravichandran Ashwin latest news

अश्विन ने कहा जिस तरह विराट और रहाणे कप्तानी करते हैं वो बिलकुल अलग है. विराट काफी एक्सप्रेसिव और कॉम्यूनिटेटिव हैं वहीं रहाणे काफी शांत और सुलझे हुए हैं.

Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin

By

Published : Jan 25, 2021, 7:05 PM IST

हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीत कर देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. ये जीत इसलिए भी इतनी खास थी क्योंकि ये सीरीज युवा खिलाड़ियों के दमपर जीती थी. विराट कोहली पहला टेस्ट खेलकर भारत लौट आए थे जिसके बाद तीन मैचों की कप्तानी अजिंक्य रहाणे ने की थी.

इस जीत के बाद दोनों कप्तानों की तुलना शुरू हो चुकी है. अब भारत के अनुभवी स्पिनर आर. अश्विन ने दोनों की कप्तानी की तुलना कर फर्क बताया है.

अश्विन ने टीओआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा जिस तरह विराट और रहाणे कप्तानी करते हैं वो बिलकुल अलग है. विराट काफी एक्सप्रेसिव और कॉम्यूनिटेटिव हैं वहीं रहाणे काफी शांत और सुलझे हुए हैं.

यह भी पढ़ें- खुद को बाहरी दुनिया से अलग करने के बाद भी हर दिन दबाव महसूस कर रहा था: पंत

अश्विन ने कहा, "मुझे बिलकुल समझ नहीं आता जब दोनों की कप्तानी के बारे के तुलना होती है. मुझे लगता है कि इस टीम इंडिया ने काफी अच्छे परिणाम दिए हुए हैं. विराट काफी एक्सप्रेसिव और कॉम्यूनिटेटिव और जो हैं आपके चेहरे पर हैं और रहाणे इन तीनों में से कुछ नहीं हैं. लेकिन जिस तरह दोनों टीम का नेतृत्व करते हैं वो काफी एक जैसा ही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details