हैदराबाद : भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक चैट शो में खुलासा किया है कि 14 वर्ष की उम्र में उनका अपहरण हुआ था और वे उनकी उंगलियां काटना चाहते थे. अश्विन ने कहा था कि ये बात तब की है जब वे 14 वर्ष की उम्र में टेनिस गेंद से क्रिकेट खेला करते थे.
चैट शो में उन्होंने कहा,"हमको एक फाइनल मैच खेलना था, उसके लिए मैं निकल रहा था तब बाइक से चार-पांच लोग आए थे."
रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट स्टैट्स 33 वर्षी अश्विन ने बताया,"उन्होंने मुझे बुलाया और कहा कि हम तुम्हे लेने आए हैं. तब मैंने पूछा कि आप कौन हैं. उन्होंने कहा कि तुमको यहां मैच खेलना है न? हम तुमको लेने आए हैं. मुझे लगा कि उन्होंने मेरे लिए पिक अप का इंतजाम किया है और मुझे बहुत अच्छा लगा था. मतलब रॉयल इन्फील्ड. फिर मैं बैठ गया और मेरे पीछे एक व्यक्ति बैठा. मैं बाइक पर दो लोगों के बीच बैठा था."
अश्विन ने ये भी बताया कि उन अंजान लोगों ने उन्हें भज्जी और वड़ा भी खिलाया था. फिर उंगलियां काटने की धमकी दी थी. उन्होंने कहा,"मैं 14-15 साल का था. वो मुझे चाय के स्टॉल पर ले गए थे. चेन्नई में कई टी स्टॉल हैं. वहां बेंच पर मुझे बैठाया और भज्जी और वड़े ऑर्डर किए और कहा कि घबराओ मत, हम तुम्हारी मदद के लिए यहां हैं. तब शाम के 3.30-4.00 बज रहे थे फिर मैंने कहा कि मैच शुरू होने वाला है, चलो. उन्होंने कहा कि नहीं, हम विरोधी टीम से हैं. हम तुम्हें खेलने से रोकना चाहते हैं. अगर तुम गए और खेले तो हम इस बात का ख्याल रखेंगे कि तुम्हारी उंगलियां नहीं रहेंगी."