दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वीवीएस लक्ष्मण ने अश्विन की प्रशंसा की, बताया समझदार खिलाड़ी - भारत बनाम इंग्लैंड

भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि रविचंद्रन अश्विन काफी सोच-विचार करने वाले क्रिकेटर हैं जो लगातार अपने अंदर नयापन लाते हैं. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस अश्विन की सफलता में तैयारी की अहम भूमिका है.

former India batsman VVS Laxman
former India batsman VVS Laxman

By

Published : Mar 2, 2021, 2:24 PM IST

मुंबई: रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट में जोफ्रा आर्चर को आउट करके टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट के आंकड़े को छूने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बने. टीम इंडिया ने इस टेस्ट मैच को सिर्फ दो दिन में ही 10 विकेट से जीता था. रविचंद्रन अश्विन ने ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के बाद सबसे कम मैचों में ये उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे.

भारत के लिए 134 टेस्ट खेलने वाले लक्ष्मण ने स्पोर्ट्स चैनल के एक शो पर कहा, ''मुझे लगता है कि वो (अश्विन) काफी समझदार व्यक्ति है. जब आप शीर्ष स्पर पर खेल रहे होते हैं तो सिर्फ आपका कौशल मायने नहीं रखता, आपकी तैयारी, योजना और इसे अमलीजामा पहनाना भी काफी महत्वपूर्ण होता है.''

रविचंद्रन अश्विन

उन्होंने कहा, ''वो पता करता है कि बल्लेबाज की कमजोरियां क्या हैं. वो उसे आउट करने की योजना बनाता है और मुझे लगता है कि यही कारण है कि वह अपने आप में नयापन ला रहा है.'' अपनी बात को साबित करने के लिए लक्ष्मण ने भारत के हाल के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अश्विन के खिलाफ स्टीव स्मिथ के परेशान होने का उदाहरण दिया.

उन्होंने कहा, ''हमने हाल में ऑस्ट्रेलिया सीरीज में देखा कि उसने (अश्विन ने) स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गज को भी कैसे परेशान किया और यह चीज अश्विन या किसी अन्य चैंपियन खिलाड़ी को विशेष बनाती है, यह कि वह सर्वश्रेष्ठ बनना चाहता है और सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करना चाहता है.''

ये भी पढे़ं- 44/41... अफरीदी के उम्र को लेकर मचा बवाल, जाने क्या है पूरा मामला

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भी अश्विन की तारीफ करते हुए कि वह देश के सबसे बड़े मैच विजेता खिलाड़ियों में से एक हैं. चोपड़ा ने कहा, ''400 टेस्ट विकेट के लिए 78 टेस्ट मैच. उसने अब तक शानदार कौशल दिखाया है और एक गेंदबाज के रूप में प्रगति कर रहा है, वो काफी विकेट हासिल कर रहा है. मुझे लगता है कि वह रॉकस्टार है. वो भारत के अब तक के सबसे बड़े मैच विजेता में शामिल है, बेशक अनिल कुंबले नंबर एक रहेंगे.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details