मुंबई: रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट में जोफ्रा आर्चर को आउट करके टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट के आंकड़े को छूने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बने. टीम इंडिया ने इस टेस्ट मैच को सिर्फ दो दिन में ही 10 विकेट से जीता था. रविचंद्रन अश्विन ने ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के बाद सबसे कम मैचों में ये उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे.
भारत के लिए 134 टेस्ट खेलने वाले लक्ष्मण ने स्पोर्ट्स चैनल के एक शो पर कहा, ''मुझे लगता है कि वो (अश्विन) काफी समझदार व्यक्ति है. जब आप शीर्ष स्पर पर खेल रहे होते हैं तो सिर्फ आपका कौशल मायने नहीं रखता, आपकी तैयारी, योजना और इसे अमलीजामा पहनाना भी काफी महत्वपूर्ण होता है.''
उन्होंने कहा, ''वो पता करता है कि बल्लेबाज की कमजोरियां क्या हैं. वो उसे आउट करने की योजना बनाता है और मुझे लगता है कि यही कारण है कि वह अपने आप में नयापन ला रहा है.'' अपनी बात को साबित करने के लिए लक्ष्मण ने भारत के हाल के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अश्विन के खिलाफ स्टीव स्मिथ के परेशान होने का उदाहरण दिया.