दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

घर में सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले तीसरे स्पिनर बने अश्विन - Ashwin test record

इंदौर टेस्ट के दौरान रवि अश्विन ने दूसरे सत्र के दौरान मोमिनुल का विकेट लेते ही घर में 250 विकेट अपने नाम किये.

R Ashwin

By

Published : Nov 14, 2019, 2:52 PM IST

इंदौर : भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन गुरुवार को भारतीय जमीन पर सबसे तेजी से 250 विकेट लेने वाले तीसरे स्पिनर बन गए हैं. उनसे पहले अनिल कुंबले और हरभजन सिंह का नाम है. अश्विन ने ये मुकाम यहां होल्कर स्टेडियम में बांग्लादेश के साथ जारी पहले टेस्ट मैच में हासिल किया.

रवि अश्विन

उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक को 37 के निजी स्कोर पर आउट कर घर में अपने 250 विकेट पूरे किए. अश्विन ने दिन के दूसरे सत्र में मोमिनुल का विकेट लिया. वो दिन के पहले सत्र में भी यह उपलब्धि हासिल कर सकते थे, लेकिन स्लिप पर खड़े रहाणे ने मोमिनुल का कैच छोड़ दिया था.

बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है इसके अलावा दूसरा मैच कोलकाता के इडेन गार्डेन्स स्टोडियम में खेला जाएगा जो की डे नाइट फॉर्मेट में होगा. ये भारत और बांग्लादेश दोनों का पहली डे नाइट टेस्ट मैच होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details