चेन्नई: रविचंद्रन अश्विन ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में यहां पहले टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान उपलब्धि हासिल की जब उन्होंने रोरी बर्न्स का विकेट लिया.
गेंद तेजी से टर्न होते हुए बर्न के बल्ले का किनारा लेती हुई निकली और सीधे स्लिप में खड़े उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के हाथों में चली गई.
बॉबी पील ने एशेज सीरीज के दौरान मैनचेस्टर में ओल्ड ट्रैफर्ड में तीसरे टेस्ट मैच में दूसरी पारी की पहली गेंद पर एलेक बैनरमैन को आउट किया. ये साल 1888 में हुआ था जब टेस्ट पारी की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले बॉबी पील पहले स्पिनर बने थे.