दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मुख्य कोच रवि शास्त्री की नियुक्ति पर पुर्नविचार नहीं होगा : COA - सलाहकार समिति

प्रशासकों की समिति (सीओए) ने उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि अगर क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) पर लगे आरोप सही पाए जाते हैं तो तो भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री की नियुक्ति संदेह के घेरे में आ सकती है.

Ravi Shastris

By

Published : Sep 29, 2019, 3:26 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 11:21 AM IST

हैदराबाद : बीसीसीआई के आचरण अधिकारी डीके जैन ने शनिवार को कपिल देव की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) को हितों के टकराव के संबंध में नोटिस भेजा. सीएसी में कपिल, शांता रंगास्वामी और अंशुमन गायकवाड़ शामिल हैं, जिसने हाल में भारत के मुख्य कोच का चयन किया था.



सीओए प्रमुख विनोद राय का बयान



सीओए प्रमुख विनोद राय ने रविवार को भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री की नियुक्ति संदेह के घेरे में है के सवाल के जवाब में एक वेबसाइट से कहा, "ऐसा कोई सवाल नहीं है." मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के आजीवन सदस्य संजीव गुप्ता ने इन तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इस समिति ने अगस्त में रवि शास्त्री को मुख्य कोच चुना था.

भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री


शांता रंगास्वामी ने दिया इस्तीफा



गौरतलब है कि पूर्व भारतीय कप्तान शांता रंगास्वामी ने बीसीसीआई के आचरण अधिकारी डीके जैन द्वारा हितों के टकराव का नोटिस भेजे जाने के बाद क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) सदस्य और भारतीय क्रिकेटर संघ (आईसीए) के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया.

प्रशासकों की समिति के सदस्य रविंद्र थोडगे ने बताया कि ऐसी कोई संभावना नहीं है. रविंद्र ने कहा, "सीएसी के गठन से पहले, हमने सदस्यों से नो कंफ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट जमा करने के लिए कहा था और बीसीसीआई की जांच में भी ये सही पाया गया."



कोई सवाल नहीं है

रविंद्र ने कहा, "सीएसी केवल एक विशेष उद्देश्य के लिए नियुक्त किया गया था और जहां तक ​​शास्त्री की नियुक्ति का संबंध है, यह कानूनी रूप से किया गया है और हमने पहले ही उसे एक अनुबंध दिया है, इसलिए अब किसी भी बदलाव का कोई सवाल नहीं है."

Last Updated : Oct 2, 2019, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details