दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'धोनी के रिटायरमेंट पर बोलने वाले आधे लोग अपने शू लेस भी नहीं बांध पाते' - रवि शास्त्री

रवि शास्त्री ने कहा कि धोनी 15 साल तक भारत के लिए खेल चुके हैं उनको पता है कि उनको संन्यास कब लेना है और जो लोग उनके बारे में कहते हैं कि उनको संन्यास ले लेना चाहिए उनमें से आधे लोग शू लेस बांधना भी नहीं जानते होंगे.

COACH

By

Published : Oct 26, 2019, 9:11 AM IST

मुंबई :भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी के रिटायरमेंट पर बात की है. उन्होंने फैंस को धोनी के शानदार करियर की भी याद दिलाई है. 2019 विश्व कप के बाद से ही धोनी क्रिकेट खेलते नहीं दिखे इसलिए कयास लगाए जा रहे थे कि वे अब संन्यास की घोषणा जल्द ही करने वाले हैं.

रवि शास्त्री ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा,"एमएस धोनी के रिटायरमेंट पर बात करने वाले आधे लोगों को शू लेस बांधने भी नहीं आते होंगे. ये तो देखों कि उन्होंने देश के लिए क्या किया है. लोग उनको जाते देखने के लिए इतने परेशान क्यों हैं? शायद उनके पास बात करने के लिए कोई और बात नहीं है. वो और हम सब जानते हैं कि वे जल्द क्रिकेट छोड़ देंगे तो जब ये होगा तब होने दो."

एमएस धोनी
शास्त्री ने ये भी कहा कि धोनी ने 15 साल क्रिकेट को दिए हैं और उनको बहुत अच्छे से पता है कि उनको क्रिकेट कब छोड़ना है. उन्होंने कहा,"भारत के लिए 15 साल खेलने के बाद क्या उनको ये नहीं पता होगा कि क्या करना सही रहेगा? जब वो टेस्ट से रिटायर हुए थे तब उन्होंने क्या कहा था? उन्होंने कहा था कि ऋद्धिमान साहा टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग करने के लिए बेस्ट विकल्प हैं. वो सही थे. टीम की बात आती है तो वो हमेशा छाया बन कर खड़े रहे हैं, उन्होंने हमेशा बताया कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है."

यह भी पढ़ें- WATCH : नेट्स पर प्रैक्टिस करते दिखे श्रीसंत, सचिन को किया क्लीन बोल्ड

जब धोनी रांची टेस्ट देखने आए थे और टीम की जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में पहुंचे थे इस बारे में कोच ने कहा,"उस दिन धोनी ड्रेसिंग रूम में आए और शाहबाज नदीम से मिले और उनसे बात की. ये कितनी अच्छी बात है कि अपने घर में उसे डेब्यू करने का मौका मिला."

ABOUT THE AUTHOR

...view details