अहमदाबाद :भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार सुबह कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर यह जानकारी दी.
शास्त्री ने ये वैक्सीन अहमदाबाद के अपोलो हॉस्पिटल में लगवाई है. उन्होंने वैक्सीन लगवाते हुए अपनी तस्वीर शेयर की और डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को धन्यवाद भी दिया.
58 वर्षीय शास्त्री ने लिखा, "कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली. महामारी के खिलाफ भारत को सशक्त बनाने के लिए अद्भुत चिकित्सा पेशेवरों और वैज्ञानिकों को धन्यवाद. अहमदाबाद में कांताबेन और उनकी अपोलो की टीम से काफी प्रभावित हुआ, जिस तरह से वह कोविड-19 टीकाकरण में प्रोफेशनलिज्म दिखा रहे हैं.''
आपको बता दें कि कोविड टीकाकरण का दूसरा चरण सोमवार से देशभर में शुरू हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोविड टीके की पहली खुराक ली. उनके अलावा कई और मंत्रियों ने भी कल ही कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज ली.