मुझे अभी भी लगता है कि मजूमदार का टेस्ट न खेलना भारत का नुकसान : रवि शास्त्री - indian cricket team coach
रवि शास्त्री ने रणजी ट्रॉफी के दिग्गज खिलाड़ी अमोल मजूमदार के लिए ट्वीट कर कहा खास बात बताई.
मुंबई :भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने एक बार फिर अपनी यादों का पिटारा खोला है और इस बार इस पिटारे में रणजी ट्रॉफी के दिग्गज बल्लेबाज अमोल मजूमदार की फोटो निकली है. शास्त्री ने शुक्रवार को मजमूदार के साथ की एक पुरानी फोटो शेयर की है और लिखा है कि मजूमदार का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टेस्ट न खेलना भारत का नुकसान था.
शास्त्री ने फोटो ट्वीट कर लिखा, रणजी ट्रॉफी के दिग्गज खिलाड़ी के साथ एक फोटो- अमूल मजूमदार. मेरा अंतिम सीजन उनका पहला सीजन था. मुझे अभी भी लगता है कि मजूमदार का टेस्ट क्रिकेट न खेलना भारत का नुकसान था."