मुंबई :भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने रविवार को खुशी जताई है कि बार्सिलोना जैसी टीम मैदान पर वापसी करने में सफल ही. स्पेनिश लीग ने कोरोनावायरस के कारण 100 दिनों के अंतराल के बाद वापसी की है. बार्सिलोना फुटबॉल क्लब ने स्पैनीश लीग की वापसी के पहले मैच में रियल मालोर्का को 4-0 से हरा दिया.
शास्त्री ने मेसी और बार्सिलोना के मालोर्का के खिलाफ हुए मैच की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "टीम को मैदान पर वापसी करते, लाइव खेलते और किक मारते देख अच्छा लग रहा है."
कोविड-19 के कारण खेल जगत को रोक कर रख दिया था, लेकिन धीरे-धीरे यूरोप की कई फुटबॉल लीग मैदान पर वापसी कर चुकी हैं और कुछ करने वाली हैं.