कराची :पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक ने भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री की तारीफ की है. शास्त्री के प्रयासों के दमपर भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज से जीती. एडिलेड में हार के बाद शास्त्री ने टीम को हौसला दिया और एक साथ बांध कर रखा.
एडिलेड में 36 रनों पर ऑलआउट होने के बाद भारत ने वापसी की और अगला मैच जीता. फिर आखिरी में उन्होंने 2-1 से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीत पर सीरीज पर कब्जा किया. खास बात ये है कि टीम ने बिना विराट कोहली, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के आखिरी मैच जीत कर सीरीज जीती.