नई दिल्ली:भारतीय टीम के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई हाल ही में खत्म हुए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के सबसे सफल गेंदबाज बनकर उभरे हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 17 विकेट लिए, लेकिन फाइनल में बांग्लादेश के खिलाड़ियों के साथ हुए विवाद के कारण उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर गया. बांग्लादेश ने प्रियम गर्ग की कप्तानी वाली भारत की अंडर-19 टीम को तीन विकेट से मात दे खिताब जीत लिया. सेनवेस पार्क मैदान पर खेले गए मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कहासुनी होने लगाी और कुछ खिलाड़ियों ने तो धक्का-मुक्की भी की.
रवि के पिता मांगीलाल बिश्नोई इस बात से परेशान हैं कि उनका सबसे शांत बच्चा अपनी भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर पाया और अपना आपा खो बैठा.
एक मीडिया हाउस ने रवि के पिता के हवाले से लिखा, "मुझे नहीं पता कि मेरे बेटे को क्या हुआ क्योंकि वो मेरे सबसे शांत बच्चों में से है. उसने सिलसिलेवार तरीके से घटनाएं बताईं और वो स्थितियां बताईं जिसमें बांग्लादेशी खिलाड़ियों द्वारा घेरे गए अपनी टीम के साथियों को बचाने के कारण वो अपना आपा खो बैठा."