हैदराबाद :विश्वकप 2019 का खिताब इग्ंलैड ने जीत लिया है. इग्ंलैड के जीतने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रैस रवीना टंडन ने विश्व कप 2019 के फाइनल को लेकर एक मजाकिया ट्वीट किया है. उन्होनें अपने ट्वीट में यह बताने की कोशिश की है कि कैसे विश्वकप 2019 के फाइनल का खिताब इंडिया के नाम हो सकता है.
विवाद में चल रहे आईसीसी के फैसले को लेकर उन्होंने यह बताया है कि फाइनल के खिताब को शेयर करना चाहिए था जिससे यह खिताब इंडिया के नाम हो सकता था. रवीना ने इंडिया को विश्व कप ट्रॉफी दिलाने के लिए एक दिलचस्प फॉर्मूला निकाला है जिसे उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि " यह पोस्ट मुझे वॉट्अप्प में फौरवर्ड हुआ और यह पोस्ट मुझे कॉफी दिमागी और मजेदार लगी ".
रवीना टंडन के हिसाब से इंडिया को मिलनी चाहिए वर्ल्डकप ट्रॉफी, शेयर की एक खास तस्वीर
रवीना टंडन ने विश्व कप 2019 के फाइनल मुकाबले का मजाक बनाते हुए ट्वीट किया है. साथ ही ये भी तर्क दिया है कि भारतीय टीम को विश्व कप क्यों जीतना चाहिए था.
raveena
यह भी पढ़ें- सेरेना बनीं दुनिया की सबसे फैशनेबल खिलाड़ी, टॉप-50 में एक भी भारतीय शामिल नहीं
दरअसल विश्वकप 2019 के फाइनल का मैच इग्ंलैड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. न्यूजीलैंड ने इग्ंलैड को 242 का टारगेट दिया था और 50 ओवर में यह मैच टाई हो गया फिर टाई होने के बाद सुपर ओवर मिला और सुपर ओवर में भी मैच टाई हो गया, फिर ज्यादा चौके और छक्के लगाने के नियम की वजह से इग्ंलैड को चैंपियन घोषित किया गया और विश्व कप 2019 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
Last Updated : Jul 21, 2019, 11:55 AM IST