दिल्ली

delhi

शोएब अख्तर को पीछे छोड़ ये हो सकते हैं पाकिस्तान क्रिकेट के नए मुख्य चयनकर्ता

By

Published : Aug 6, 2019, 9:17 PM IST

इंजमाम उल हक के उत्तराधिकारी के तौर पर पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज राशिद लतीफ पीसीबी के नए मुख्य चयनकर्ता बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं.

Rashid Latif

लाहौर: पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज राशिद लतीफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य चयनकर्ता बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं.

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पीसीबी ने अब पूर्व मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक के उत्तराधिकारी चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज राशिद लतीफ

खबरों की मानें तो लतीफ अब मुख्य चयनकर्ता बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं. लतीफ के टीम साथी और पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी पद की दौड़ में शामिल हैं. हालांकि बोर्ड ने अब तक इन दोनों पूर्व क्रिकेटरों से कोई संपर्क नहीं किया है.

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर

गौरतलब है कि इंजमाम का कार्यकाल 30 जुलाई को समाप्त हो गया था. 49 वर्षीय इंजमाम अप्रैल 2016 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयनकर्ता प्रमुख बने थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details