दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Happy B'day: 22 वर्ष के हुए स्पिन के जादूगर, SRH ने खास अंदाज में किया राशिद को विश - rashid khan turns 22

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और आईपीएल के सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार स्पिनर राशिद खान आज 22 वर्ष के हो गए हैं.

rashid khan
rashid khan

By

Published : Sep 20, 2020, 1:03 PM IST

हैदराबाद :अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान आज अपना 22वां जन्मदिन मना रहे हैं. राशिद दुनिया के नंबर-1 टी-20 गेंदबाज हैं. दुनिया के सबसे घातक टी-20 गेंदबाज दुनियाभर की टी-20 लीग में खेलते हैं. वे आईपीएल की एक बार की चैंपियन टीम, ऑरेंज ऑर्मी यानी सनराइजर्स हैदरबाद का हिस्सा हैं. वे उस टीम के वे मुख्य खिलाड़ी हैं. गौरतलब है कि राशिद खान ऐसे क्रिकेटर हैं जिनको भारतीय क्रिकेट फैंस काफी बेहद प्यार करते हैं.

राशिद का आईपीएल करियर

आपको बता दें कि इस खास मौके पर सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने राशिद को विश किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- हमारा सुपरस्टार आज अपना जन्मदिन मना रहा है. आशा करते हैं कि इसी तरह आपकी विजय हो.

आईसीसी ने किया राशिद को विश

आईसीसी ने भी विश कर लिखा- 123 अंतरराष्ट्रीय अपीयरेंसेज, 245 विकेट्स और 1174 रन. नंबर-1 टी-20 गेंदबाज, सबसे तेजी से 100 वनडे विकेट लेने वाले खिलाड़ी. हैप्पी बर्थडे अफगानिस्तानी स्टार राशिद खान.

वहीं, उनके देश के क्रिकेट बोर्ड अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लिखा- सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स में से एक, नंबर-1 टी-20 गेंदबाज. स्पिन मैजिशियन को जन्मदिन की शुभकामनाएं.

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का राशिद को विश

गौरतलब है कि इस साल आईपीएल का आयोजन यूएई में होने वाला है. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए राशिद अपना ओपनिंग मैच 21 सितंबर को खेलेंगे. उन्होंने हैदराबाद के लिए तीन साल आईपीएल खेला है. 46 आईपीएव मैचों में वे 55 विकेट्स ले चुके हैं और उन्होंने 104 रन भी बनाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details