दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Happy B'day : 21 साल के हुए अफगानी स्टार राशिद खान, कम उम्र में तोड़ चुके हैं ये रिकॉर्ड्स - राशिद खान

अफगानी स्टार स्पिनर राशिद खान आज 21 वर्ष के हो गए हैं. इस मौके पर हम आपको बताते हैं कि इतनी कम उम्र में उन्होंने कौन से बड़े रिकॉर्ड्स तोड़े हैं.

RASHID KHAN

By

Published : Sep 20, 2019, 8:34 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 7:12 AM IST

काबुल :अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान आज अपना 21वां जन्मदिन मना रहे हैं. भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखे हुए ज्यादा वक्त न हुआ हो लेकिन उन्होंने इतने कम सालों में ही दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया है. छोटी सी उम्र में उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स भी कायम किए हैं.

देखिए वीडियो
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति के भी ज्यादा मशहूर राशिद खान अपने देश के पहले स्टार क्रिकेटर हैं. वे सुर्खियों तब आए थे जब उन्होंने साल 2012 में कहा था कि वो अपने देश के लिए खेलना चाहते हैं. वे अंडर-19 टीम का हिस्सा थे. इतना ही नहीं उन्होंने 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप में भी खेला था.आपको बता दें कि राशिद खान का जन्म अफगानिस्तान के नानघर में हुआ था. जहां उनका घर है, वहां से अक्सर अतंकी हमलों की खबरें आती रहती हैं. ऐसे दहशत के माहौल में भी उन्होंने मेहनत की और आज अपने देश को विश्व स्तर पर रिप्रेजेंट कर रहे हैं.
राशिद खान
राशिद अपने डेब्यू के समय अफगानिस्तान के लिए टी-20 और वनडे मैच खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे. 17 साल 36 दिन की उम्र में उन्होंने अफगानिस्तान के लिए टी-20 डेब्यू किया था. उनको भारत से भी काफी प्यार मिलता है. वो आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं.

यह भी पढ़ें- एक क्लिक में देखें, आज खेल जगत में क्या है खास

एसआरएच ने उनको साल 2017 में खरीदा था और वे अब ऑरेंज आर्मी के लिए तीन सीजन खेल चुके हैं. उनके साथ उनके देश के मोहम्मद नबी भी फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं. राशिद खान टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र के कप्तान बन गए हैं. राशिद खान की 5 सितंबर 2019 को उम्र 20 साल 350 दिन थी, जो एक टेस्ट कप्तान की अब तक की सबसे कम उम्र है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 7:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details