दुबई : बाइस साल के लेग स्पिनर राशिद पिछले एक दशक में 12.62 के औसत से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक 89 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने इस दौरान पारी में तीन बार चार या इससे अधिक विकेट और दो बार पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए.
आईसीसी के ट्विटर पेज पर पोस्ट वीडियो में राशिद ने कहा, ''इस पुरस्कार के बाद मेरे पास कुछ कहने के लिए शब्द नहीं हैं. अफगानिस्तान के किसी खिलाड़ी का ये पुरस्कार हासिल करना, ये मेरे लिए विशेष लम्हा है, मेरे देश और मेरे प्रशंसकों के लिए.''
राशिद ने कहा कि आगामी वर्षों में अब उनका ध्यान अपने बल्लेबाजी कौशल को सुधारने पर रहेगा. उन्होंने कहा, ''मैं पांच साल खेल चुका हूं और मेरा लक्ष्य 10 साल और खेलने और अच्छा प्रदर्शन करने का है. मैं गेंदबाजी में अच्छा कर रहा हूं और आगामी वर्षों में मैं बल्ले से भी योगदान देने पर ध्यान लगाऊंगा.''