दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टी-20 ब्लास्ट के तीसरे सीजन में भी ससेक्स के लिए खेलेंगे राशिद - T20 BLAST NEWS

राशिद खान टी-20 ब्लास्ट के तीसरे सीजन में इंग्लैंड के क्रिकेट क्लब ससेक्स के लिए खेलेंगे. राशिद खान ने ससेक्स से जुड़ने के बाद कहा कि ये टीम मेरे लिए दूसरे घर जैसी है.

RASHID
RASHID

By

Published : Nov 30, 2019, 7:11 PM IST

लंदन : इंग्लैंड के क्लब ससेक्स ने टी-20 ब्लास्ट के लिए अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को तीसरे साल अपनी टीम में शामिल किया है. राशिद ने एक आधिकारिक बयान में कहा है, "अगले साल ब्लास्ट के लिए लौटने पर मैं बेहद खुश हूं. ससेक्स मेरे लिए दूसरा घर है और मैं अपनी टीम के साथियों के साथ जुड़ने का इंतजार नहीं कर सकता."

ससेक्स ने राशिद के अलावा ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को दूसरे विदेशी खिलाड़ी के तौर पर चुना है. ससेक्स शार्क्‍स से पहले दो सीजन में खेलते हुए राशिद ने 20 मैचों में 24 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका औसत 6.97 रहा है.

राशिद खान

ये भी पढ़े- क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में आयरलैंड की कप्तानी करेंगे एंड्रयू बालर्बिनी

टीम के कोच जेसन गिलेस्पी ने कहा, "राशिद का तीसरे सीजन के लिए टीम में वापस आना शानदार है. वे बड़े खिलाड़ी हैं और एक अंतरराष्ट्रीय टीम के कप्तान का होना हमारे लिए सम्मान की बात है."

उन्होंने कहा, "हर कोई मैदान पर उनकी बेहतरीन योग्यता के बारे में जानता है लेकिन वो अपने साथ क्लब के लिए पर्दे के पीछे भी कुछ लेकर आते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details